चोरों ने मिठाई की दुकान से उड़ाया हजारों का सामान
मड़ियाहूं संकल्प सवेरा (जौनपुर) नगर के मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर सरकारी अस्पताल के बगल स्थित एक मिठाई की दुकान से बीती रात चोरों ने छत के सहारे घुसकर हजारों रुपए का सामान उठा ले जाने में सफल रहे ।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौवा गांव निवासी मुनिराज पटेल की श्यामा स्वीट हाउस के नाम से मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर सरकारी अस्पताल के बगल मिठाई की दुकान है।
पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 1 अप्रैल को उनके चचेरे भाई की पत्नी का देहांत हो जाने के कारण 2 अप्रैल को दुकान नहीं खुली थी। 3 अप्रैल को दोपहर बाद जब दुकान पर पहुंचे तो उनके दुकान में ऊपरी मंजिल का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में रखा एलईडी टीवी सीसीटीवी मशीन इनवर्टर गायब था ।पीड़ित द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।












