चोरी के सामान संग चोर गिरफ्तार
चंदवक, संकल्प सवेरा जौनपुर।स्थानीय पुलिस ने चोरी के सामान संग चोर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि खुज्झी मोड़ पर चोर चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति खड़ा है पुलिस तत्परता से युवक को दबोच लिया।
पूछने पर उसने अपना नाम मुस्ताक अहमद पुत्र सुहेल निवासी महिमापुर,थाना जलालपुर हालपता अइलिया बताया।तलाशी में उसके पास से राजेश मशाल,नमकीन के पैकेट, साबुन,सम्पू,अन्य चोरी की सामान जिसकी कीमत लगभग तीन हजार है मिली।पुलिस उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।इसके अलावा गोमती पुल के पास से पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ धर्मेंद्र यादव पुत्र लालचंद निवासी भिदूर ,चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।











