इस साल यूएई में आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन आयोजित हो सकता है और उम्मीद की जा रही है कि ये भारतीय खिलाड़ी इस बार इस लिस्ट में से अपना नाम हटाने में सफल होंगे.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के टलने के बाद आईपीएल (IPL) का रास्ता साफ हो गया है. कोरोना के खौफ के बीच 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा सकता है. खबरों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल का शेड्यूल तय कर चुका हैं और इस बारे में फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्टर्स को भी बता दिया गया है. हर किसी की नजर अब आईपीएल के आयोजन पर टिकी हुई है. खिलाड़ी भी मैदान पर उतरने को लेकर उत्सुक हैं. आईपीएल जहां चौके छक्कों का खेल माना जाता हैं, वहीं तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जो आज तक आईपीएल में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए.
युजवेंद्र चहल: भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में दो टीमों की तरफ से खेले. उन्होंने आईपीएल में अपने करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया , मगर 2014 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. चहल ने आईपीएल में 84 मुकाबलों में 23.18 की औसत से 100 विकेट लिए हैं. अगर उनकी बल्लेबाजी कर बात करें तो उन्होंने कुल 21 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 4 रन है. चहल ने आईपीएल में आज तक एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.
प्रज्ञान ओझा: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जो आज तक आईपीएल में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. ओझा 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. 2010 में आईपीएल में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 92 मैचों में 26.20 की औसत से 89 विकेट लिए. वहीं उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 4 रन रहा. सिद्धार्थ कौल: तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में 45 मैच खेले हैं और उन्होंने 8.47 की इकोनॉमी से 49 विकेट लिए. वहीं कौल ने 12 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 7 रन का रहा है. उन्होंने भी आज तक आईपीएल में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.