कुलपति ने औपचारिक कर बैठक में लिया निर्णय
17 मई के बाद घोषित होगा परीक्षा कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित मुख्य परीक्षाएं 27 मई से तीन पालियों में कराने पर प्रस्तावित किया गया है। जबकि परीक्षा कार्यक्रम 17 मई के बाद घोषित किया जाएगा। पेपर व कॉपी एक पाली में उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
कुलपति प्रो राजाराम यादव ने एक औपचारिक बैठक में परीक्षा और मूल्यांकन को लेकर निर्णय लिया। विगत दिनों हुई परीक्षा संचालन समिति बैठक में परीक्षा व मूल्यांकन को लेकर यह तय हुआ कि 18 मार्च से स्थगित यूजी पीजी की शेष परीक्षाएं 15 मई से शुरू कराए जाएंगी। जिस पर कुलपति ने वैश्विक महामारी व लाकडाऊन नियमों का हवाला दिया कि 15 मई से स्थगित यूजी पीजी की परीक्षाएं कराना उचित नहीं होगा।इस लिए इस तिथि को बढाते हुए 27 मई से परीक्षाए कराने के लिए फिलहाल प्रस्तावित किया जाता है।हालात ठीक रहे तो परीक्षाए 27 मई से शुरू कराई जायेगी ।और शासन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त होता है तो टाली भी जा सकती है। उन्होंने परीक्षा संचालन समिति के तय किए गए रूपरेखा पर परीक्षा कराने की सहमति जताई। परीक्षा तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया गया था। जिसमें प्रथम पाली में 7 से 10 और द्वितीय पाली 11 से 2 तथा तृतीय पाली 3 से 6 बजे के बीच में कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र पूर्वत ही रहेंगे । पेपर पैटर्न 3 घंटे का रहेगा ।इसके अलावा नोडल केंद्रों से तीनो पाली का तीनों पेपर सुबह पाली में उपलब्ध करा दिया जाएगा । तीनों पाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं कालेज में रहेंगे। जो एक साथ शाम 6 बजे के बाद जमा होंगे। यह तय हुआ कि परीक्षा को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाया जाए। परीक्षा कार्यक्रम 17 मई के बाद जारी कर दिए जाएंगे। वही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो पालियों में कराया जाएगा। जिसमें प्रथम पाली 7 से 12 बजे व द्वितीय पाली 2 से 7 के बीच होगी। अब एक परीक्षक एक पाली में 200 तथा दितीय पाली को लेकर अधिकतम तीन सौ कॉपियों का मूल्यांकन परीक्षक कर सकेगा।
प्रायोगिक /मौखिकी परीक्षाएं पर जोर
जौनपुर।पीयू के परीक्षा नियंत्रक ने प्रायोगिक व मौखिक परीक्षाएं समय से सम्पन्न कराने पर जोर दिया है।यह परीक्षाए बाह्य परीक्षक के चक्कर में अटकी रहती थी।उनसे कालेजो को राहत दी गई है। नामित बाह्य परीक्षक प्रैक्टिकल परीक्षा में नहीं आते हैं तो आंतरिक परीक्षक से परीक्षा कराने की सहूलियत दी गई है। कालेज आंतरिक परीक्षा से ही परीक्षा का निस्तारण कर और अंक पत्र विश्वविद्यालय के मंशानुसार परीक्षा विभाग को जमा करेगे। जिससे परिणाम घोषित करने में दिक्कत न पैदा हो।
=========
परीक्षा समिति की बैठक 11 मई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक 11 मई को होगी। कुलपति ने सभी सदस्यों को उपस्थित होने पर जोर दिया है। और बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में स्नातक परास्नातक एवं कैंपस की परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। उसमें निर्णायक फैसला लिया जाएगा। सभी सदस्यों को पत्र भेज दिया गया है।
एलएलएम के परीक्षा आवेदन भरने का आदेश
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एलएलएम के परीक्षा आवेदन भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है। कालेजो एवं छात्रों को निर्देश दिया है कि पीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा आवेदन भरे। और सभी प्रक्रिया पूर्ण करें । भरे गये आवेदन का आनलाइन कालेज से सत्यापन करें। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया है कि एलएलएम के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जाने के निर्देश वेबसाइट पर जारी किया गया है।