महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कम्प
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव के पास वाराणसी टू लखनऊ रेल प्रखंड पर अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया ।पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है।पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है।
शनिवार को अल सुबह गांव के लोग अपने काम काज के लिए निकले तो देखा कि गौरैयाडीह गांव के पास रेलवे पटरी पर एक अज्ञात महिला (35) का क्षत विक्षत शव पड़ा है ।शव कई टुकड़ों मे विभक्त होने की वजह से लोगो की घिग्गी बंध गई।फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे मे ले लिया।

शव इतने टुकड़ों मे था कि उसकी पहचान कराना मुश्किल हो रहा था।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या मामला लग रहा है।महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।पहचान होने के बाद ही घटना स्पष्ट हो सकेगी