वाराणसी,संकल्प सवेरा । एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत होते ही देश में टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नतीजा रहा कि बनारस सहित कई जिलों में वैक्सीन की किल्लत हो गई है। दिल्ली से आपूर्ति बाधित होने से जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बनारस सहित अन्य जिलों के वैक्सीन स्टोर खाली होने लगे हैं। माना जा रहा है कि संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही साथ टीका लगवाने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा होने की वजह से कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोग बढ़ गए हैं। इस वजह से खपत में अचानक ही इजाफा होने की वजह से वाराणसी की नहीं बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों में वैक्सीन की किल्लत हो गई है।
सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि अगले एक-दो दिन में वैक्सीन आ जाएगी, जिसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा। हालांकि, डिस्टि्रक्ट स्टोर में अभी पर्याप्त मात्र में कोवैक्सीन उपलब्ध है। एहतियात के तौर पर टीकाकरण सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आठ अप्रैल को केंद्रों की संख्या सीमित कर दी गई है। गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय, ईएसआइसी हास्पिटल, एसवीएम हास्पिटल-भेलूपुर, डिविजनल हास्पिटल एनईआर, सेंट्रल हास्पिटल बरेका व सीएचसी पर टीके लगेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत स्पष्ट किया गया है कि अगले दो से तीन दिन में कोरोना की कोवैक्सीन और कोवीशील्ड वैक्सीन पहुंच जाएगी। अगली खेप आने से पहले अगले तीन से चार दिनों तक पहली डोज नहीं लग सकेगी। हालांकि, वैक्सीन के दूसरे डोज का स्टॉक वाराणसी में मौजूद है। यानि जिन लोगों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है उसकी दूसरी डोज लेने के लिए कोई रोक नहींं है, उसके लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है। प्रशासन की ओर से इस बाबत स्पष्ट कर दिया गया है और जल्द ही डोज की उपलब्धता की स्थिति में कोरोना वैक्सीन के लिए खेप के आते ही इसका केंद्रों को उचित वितरण कर दिया जाएगा। वहीं गुरुवार की सुबह 11 बजे तक कुल 351 लोग कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।