रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपी
दोनों ओर से फायरिंग में एक युवक को लगी गोली
दोनों पक्षों से 9 लोग जख्मी
पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर मे रास्ते और नाद रखने के विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले मारपीट हुई ।इसके बाद दोनों पक्षों से फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक को गोली लगी और इस घटना मे कुल नौ लोग घायल हुए। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।
लालमनपुर गांव में रास्ते पर नाद रखने का विरोध प्रधान राना शंकर यादव ने किया। दूसरे पक्ष से समर बहादुर यादव रास्ते में नाद रख दिए जिसका प्रधान पक्ष ने हटाने को कहा। कहा कि खड़ंजा लगेगा रास्ता बनेगा। लेकिन समर बहादुर पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लेकर प्रधान पक्ष के ऊपर टूट पड़े। प्रधान राना शंकर का आरोप है कि समर बहादुर की ओर से अवैध असलहे से फायरिंग की गई। जिस पर प्रधान पक्ष की ओर से किसी ने फायरिंग कर दिया. जिसमें 35 वर्षीय बबलू को की जांघ में गोली लग गई ।वह घायल हो गया उसे तत्काल उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल लेकर गया। इस दौरान हुए मारपीट में कुल 8 लोग घायल हुए। प्रधान पक्ष की ओर से 48 वर्षीय अभयराज, 38 वर्षीय सूरेखा, 45 वर्षीप रानाशंकर, 16 वर्षीय बाबी यादव ,50 वर्षीय उषा देवी ,35 वर्षीय रमेश यादव घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से 50 वर्षीप समर बहादुर ,20 वर्षीय सनी,35 वर्षीप बबलु घायल हुए। गोली चलने की घटना सुनते ही सीओ, थानाध्यक्ष व मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई ।मारपीट की घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।












