तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
केराकत जौनपुर सोमवार को केराकत तहसील के बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी केराकत चंद्रप्रकाश पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव रहे।जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटेलाल निडर और महामंत्री अवधेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मौर्या व अन्य पदाधिकारीओ को चुनाव अधिकारी रामनवल सिंह द्वारा शपथ ग्रहण दिलाया गया।इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटेलाल निडर ने कहा कि बार और बेन्च में सामंजस होना चाहिए जिससे वादकारियों का हित हो सके बहुत ही विषम परिस्थितियों में ही हड़ताल जैसे कदम उठाया जाना चाहिए।क्योंकि बार और बेन्च में असमंजस की स्थिति पैदा होने पर वादकारियों के हित की अनदेखी होती है और समय भी बर्बाद होता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत ने कहा कि हम लोग यह पूरा प्रयास करेंगे कि बार और बेन्च में असमंजस स्थापित न हो जिससे वादकारियों का हित हो हमलोग मिलजुलकर कार्य करेंगे।इस समारोह की अध्यक्षता महेन्द्र शंकर पांडेय ने किया।इस अवसर पर केराकत तहसील के सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे।