दान जैसा पुण्य दुनिया मे कुछ भी नहीं – सीमा द्विवेदी
पंडित स्व. मुरलीधर पाठक के चतुर्थ पुण्य तिथि पर 11000 हजार नोट बुक, 4000 कम्बल किया गया वितरित
सुजानगंज,संकल्प सवेरा। क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महविद्यालय मे पंडित मुरलीधर त्रिपाठी के चौथे पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा की इस समय समाज मे ऐसे बहुत लोग है जिनके पास बहुत पूजी है परन्तु वे दान पुण्य का कार्य नहीं करते. परन्तु कुछ लोग अपने आय का अधिकतर भाग दान दक्षिणा मे ख़त्म कर देते है. किसी भी पुत्र को अपने पिता के नाम को जिन्दा रखना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होता है. प्रमोद जी द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्य का आयोजन किया जाना प्रशंशा के काबिल है. इस मौके पर विधायक रमेश मिश्रा, रमेश सिंह, टी राम समेत कई वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किया. वहीं दूसरी तरफ लोक गायक के रूप में उपस्थित अलका सिंह पहाड़िया और मनोहर सिंह ने अपने सुरों के माध्यम से उपस्थित ज़न समुह को मोहित कर दिया. इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर मे उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को पांच हजार रुपये प्रदान किया गया. और प्राथमिक और
जूनियर हाईस्कूल मे 11000 छात्रों को नोट बुक और 4000 लोगो को कम्बल वितरित किया गया.इस मौके पर आयोजक प्रमोद पाठक ने कहा की मै पुरे जीवन काल मे ऐसा कार्य करता रहुगा. इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा, सुनील मणि त्रिपाठी, वारिस अली,अमरीश सिंह भोला,आनंद मणि त्रिपाठी, सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे.