रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : डॉ शशि कांत
पीयू में स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता का किया गया आयोजन
सरायख्खाजा,संकल्प सवेरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को कुलपति प्रो. वन्दना सिंह के संरक्षत्व में स्वैच्छिक रक्तदान जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ पुनीत धवन स्वयंसेवको को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव ने रक्तदान से होने वाले लाभ एवं समाज को इसके लिए जागरूक करने का स्वयंसेवको से आवाह्न किया। कहा के रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता। आप रक्तदान कर दूसरे को नया जीवन देते हैं। स्वयंसेवक सुमित सिंह, प्रियांशी मौर्या, प्रभात तिवारी वी अन्य स्वयंसेवको ने रक्तदान से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में लोगो को बताया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिनव कीर्ति पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ श्याम कन्हैया, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीरज अवस्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।