“अच्छे दिन या बुरे दिन की कोई परिभाषा नहीं होता, यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है।”–फादर पी० विक्टर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। रसड़ा ब्लॉक में स्थित लोकप्रिय विद्यालय सेंट मेरी स्कूल मरियमपुर, राघोपुर, रसड़ा बलिया में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रद्धेय फादर पी० विक्टर, प्रधानाचार्य हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर ,गाज़ीपुर के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्सी दास ने मुख्य अतिथि को गमला सहित पौधा देकर स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सबका मन मोह लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के अगली कड़ी में मशाल जलाकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ जिसमें प्राइमरी के बालक– बालिकाओं ने दौड़ की विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया।
सेंट मेरी स्कूल ,राघोपुर, रसड़ा बलिया में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को चार समूहो सुभाष ,आजाद, नेहरू एवं गांधी में विभक्त किया गया है। सभी समूह के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ,ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेक, गोला फेक एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने-अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
आज के कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्रद्धेय फादर पी० विक्टर,प्रधानाचार्य हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर ,गाज़ीपुर के आशीर्वचन से हुआ ।उन्होंने अपने आशीर्वचन में बताया कि अच्छे दिन या बुरे दिन की कोई परिभाषा नहीं होता यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है खेलकूद से हमारा शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है। खेल से हम अपने इच्छा शक्ति एवं सामूहिक कार्य की भावना को विकसित करते हैं तथा तनाव मुक्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है एवं स्वस्थ मस्तिष्क में उत्तम विचारों का उदय होता है। मनुष्य का सबसे बड़ा गहना उसका स्वास्थ्य है अतः हमें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज के कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सिस्टर ममता एवम सिस्टर इविड भी उपस्थित रही।