संकल्प सवेरा, जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-3 को सफल बनाने हेतु जनपद की समस्त प्रधानाध्यापिकाओं/प्रधानाध्यापक, अध्यापिकाओं/अध्यापकों, शिक्षामित्रों, ए0आर0पी0, एस0आर0जी0, अनुदेशकों के महिला एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण के लिए 04 सितम्बर को एक वेबिनार का आयोजन कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर द्वारा किया गया।
अवध किशोर सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर ने वेबिनार की प्रारम्भ करते हुए समस्त बालिकाओं को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने तथा महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर चर्चा की।
वेबिनार की मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु जीवन कौशल एवं कुटीर उद्योग को चलाने में निपुणता की बात कही। उन्होनें वैदिक काल से लेकर वर्तमान में महिलाओं दशा व दिशा पर चर्चा की।
वेबिनार की विशिष्ट अतिथि डाॅ0 अंकिता राज अध्यक्षा (आकांक्षा समिति) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बन पर जोर दिया। साथ ही महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो-कराटे एवं अन्य कौशल सीखने पर बल दिया। उन्होंने पाठ्यक्रम में प्रेरणादायक प्रसंग रखने की बात कही।
डाॅ0 सुनीता गुप्ता, बी0एड0 (विभागाध्यक्ष)-राजा श्री कृष्ण दत्त पी0जी0 कालेज जौनपुर ने लैंगिक विभेद को समाप्त करने पर जोर दिया। डाॅ0 जाहन्वी श्रीवास्तव, असि0 प्रोफेसर (मनोविज्ञान)/समन्वयक मिशन शक्ति-वी0बी0एस0 पूर्वांचल वि0वि0 जौनपुर ने ’’चुप्पी तोड़ो मुॅह खोलो’’ का नारा देते हुए मिशन शक्ति को समन्वय के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग तक पहुॅचाने की बात कही।
पूजा मौर्या/किरन मिश्रा एस0ओ0 महिला थाना, जौनपुर ने महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की। मिशन शक्ति अवार्डी प्रीती श्रीवास्तव ने वेबिनार का संचालन करते हुए बच्चियों को इंदिरा गाॅधी, मैरी काॅम, आनंदीबेन पटेल से प्रेरणा लेते हुए सशक्त होने संबंधी विचार प्रस्तुत किये। प्रीती ने सशक्त नारी सशक्त राष्ट्र पर बल दिया।
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, 2020 एवं मिशन शक्ति पोस्टर वूमन डाॅ0 स्नेहलता पाण्डेय ने शिक्षा में नवाचार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के बात रखी। डाॅ0 पोरोमा बनर्जी, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन शक्ति फेज-3 के विभिन्न चरणों का विस्तृत वर्णन किया। वेबिनार के सह-आयोजक डॅा0 गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु समग्र प्रयास की आवश्यकता बताई तथा लिंगानुपात को संतुलित करने पर बल दिया।
वेबिनार का समापन वेबिनार संयोजक श्री आशीष श्रीवास्वत, जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता/बालिका शिक्षा) ने ’’यत्र नार्यस्ते पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’’ पर बल देते हुए मिशन शक्ति के फेज-3 को सफल बनाने हेतु सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता बताई।
अन्त में वेबिनार सभा का समापन में समस्त अतिथियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष तौर पर डाॅ0 जाहन्वी श्रीवास्तव, डाॅ0 रवीन्द्रनाथ यादव, डाॅ0 पोरोमा बनर्जी, अवनीश एवं शिवम सिंह को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
 
	    	 
                                












