दर्शन करने गये युवक की तालाब में डूबकर मौत
बिजेथुआ धाम के तालाब में मिला शव
संकल्प सवेरा,खुटहन ( जौनपुर) लखनीपुर गाँव निवासी युवक का सुल्तानपुर जिले के सूरापुर थाना क्षेत्र के बिजेथुआ महाबीर धाम के तालाब में सोमवार की देर रात डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ वहाँ दर्शन करने गया था। साथी गण उसका शव इलाज के बहाने बदलापुर सीएससी लाए।
जहाँ चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद वे सब शव छोड़कर फरार हो गए। मोबाइल फोन पर मिली सूचना पर मृतक का पिता अस्पताल जाकर शव घर लाया। घटना की जानकारी होते ही खुटहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
गाँव निवासी 22 वर्षीय आनंद शर्मा पुत्र रामराज बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर बाजार में सैलून की दुकान चलाता था। इसी बाजार में एक चिकित्सालय है। जिसके चिकित्सक से आनंद शर्मा की दोस्ती थी। सोमवार को दुकान बंद कर आनंद घर आया। जहाँ खापीकर उसने कहा कि वह उक्त चिकित्सक के साथ महाबीर धाम दर्शन करने जा रहा है। स्वजनो का आरोप है कि चिकित्सक के अलावा तीन और युवक जो अलग अलग गांवों के है। वे सब एक चार पहिया वाहन से बिजेथुआ गये। जहाँ आधी रात को तालाब में स्नान करते समय आनंद शर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकलवाया। उसके साथियों ने उपचार के बहाने शव वाहन में रख वहाँ से खिसक लिए। इधर शव लेकर वे सीधा सीएससी बदलापुर पहुँच गए।
जहाँ देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सभी साथी शव को वहीं अस्पताल में छोड़ फरार हो गए। भोर में उनमे से किसी ने मृतक आनंद के पिता को फोन कर बताया कि उसकी तबियत खराब है।उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिता रामराज अस्पताल पहुंचे तो आनंद मृत पड़ा हुआ था। उसके शव को घर लाया गया। जहाँ स्वजनो की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।