संकल्प सवेरा मड़ियाहूं जौनपुर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम गौहर से ननिहाल में आया हुआ युवक अचानक कहीं गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं किंतु अभी तक कोई अता पता नहीं लगा है
लोगों में तरह-तरह की संकाय व्याप्त हो रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार गौतम उम्र 23 साल पुत्र राजबली निवासी ग्राम नीवी थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज का रहने वाला था अपने ननिहाल ग्राम गौहर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर में आया था 14 जून से ही वह कहीं गायब हो गया है
परिजनों ने काफी खोजबीन किया कहीं न मिलने पर थक हार कर मडियाहू थाने में तहरीर दिया प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं मुन्ना रामघुसिया कानूनी कार्रवाई में लगे हुए हैं।












