युवक ने कमरें में लगाई फाँसी
संकल्प सवेरा,बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना अंतर्गत अलीगंज बाजार में 18 वर्षीय युवक ने रविवार दोपहर फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुँची ने शव को कब्जे में ले लिया।
उक्त बाजार निवासी सोमारू उर्फ बोड़ई गौड़ का पुत्र शनि गौड़ बाजार में पानी पूड़ी चाट व चाऊमीन का ठेला लगाता था। दोपहर में शनि छत पर बने कमरें में लगे पंखे के चुल्ले में रस्सी के सहारे फाँसी बनाकर झूल गया। करीब दो बजे परिजन जब कमरें में जाकर देखा तो चीख पुकार मच गई।
शव को नीचे उतार पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।












