ग्रामवासियों का इंतजार खत्म, भूपेंद्र तिवारी बने नए कोटेदार
संकल्प सवेरा मनकापुर। तहसील क्षेत्र मनकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ में सोमवार को नए कोटेदार के चयन को लेकर सरकारी राशन दुकान के नोडल अधिकारी धीरेन्द्र सिंह व सचिव राम अजोर की मौजूदगी में खुली बैठक कराई गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अतुल पांडेय के साथ-साथ भारी तादाद में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कोटेदार उम्मीदवार के तौर पर भूपेंद्र तिवारी, वंशराज व बैजनाथ तिवारी मैदान में उतरे थे। भूपेंद्र तिवारी के पक्ष में 363 लोगों ने हाथ खड़े किए, वंशराज के पक्ष में 12 जबकि बैजनाथ को केवल 07 लोगों का ही समर्थन मिला। इस प्रकार भूपेंद्र तिवारी ने विपक्षी उम्मीदवारों को कड़ी शिकस्त देते हुए बंपर जीत दर्ज की है।
क्यों सस्पेंड हुआ था कोटा?
गौरतलब है, कुछ माह पहले ही ग्रामीणों ने तत्कालीन कोटेदार गौरी लाल पर राशन वितरण में घटतौली व अन्य गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद तत्कालीन उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती मौके पर औचक निरीक्षण के लिए राशन की दुकान पर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने जांच में भारी अनियमितता पाया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से कोटा को सस्पेंड कर पड़ोसी गांव पंडितपुर से संबद्ध कर दिया था।
ग्रामीणों को हो रही थी परेशानी
कोटा सस्पेंड होने के बाद ग्रामीणों को पड़ोसी गांव पंडितपुर से राशन लाने में काफी दिक्कतें होती थी। सबसे ज्यादा समस्या ग्राम पंचायत की महिलाओं को झेलना पड़ रहा था क्योंकि मशीन पर अंगूठा लगाने के लिए उन्हें जाना पड़ता था, तभी राशन मिल पाता था। ऐसे में ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ में भूपेंद्र तिवारी के नए कोटेदार बनने पर उनके समर्थक काफी खुश है।
कोटेदार बनने के बाद बोले भूपेंद्र तिवारी
नवनिर्वाचित कोटेदार भूपेंद्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों ने हमे अपना कोटेदार चुना है। मैं इसके लिए उन्हें ह्दय से धन्यवाद देता हूं। जो मेरे पक्ष में थे या फिर विपक्ष सभी को बिना किसी भेदभाव के राशन वितरण किया जाएगा। आगे उन्होंने ने कहा कि समय पर राशन वितरण हमारी प्राथमिकता रहेगी।
भूपेंद्र तिवारी के करीबी ने कही ये बात
भूपेंद्र तिवारी के करीबी माने जा रहे शैलेंद्र तिवारी उर्फ मंटू ने भूपेंद्र तिवारी के कोटेदार बनने पर कहा कि अब सरकारी राशन दुकान की जिम्मेदारी सही हाथ में गई है। भूपेंद्र तिवारी बेहद ईमानदार व्यक्ति है, लोग इन्हें पसंद भी करते हैं। शैलेंद्र ने कहा कि खुली बैठक में ग्रामवासियों ने भूपेंद्र तिवारी को कोटेदार चुना है। जबकि उनके विपक्ष में दो और दिग्गज उम्मीदवार थे। ऐसे में उम्मीद हैं कि भूपेंद्र तिवारी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।












