दो बच्चों का संकल्प लेने वाली महिलाओं को ग्राम प्रधान बामी ने किया सम्मानित
संकल्प सवेरा मछलीशहर ब्लाक की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में माह भर से चल रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रमों का समापन समारोह हुआ ।
इस समारोह में अपना परिवार दो बच्चों तक सीमित रखने वाली महिलाओं को ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया इससे पूर्व उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत दो बच्चों तक अपना परिवार सीमित रखने वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दिलवाएगी ।
https://youtu.be/-DrygDNSzhE
उत्तर प्रदेश सरकार की जनसंख्या नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के बिना सड़क ,आवास ,शौचालय चिकित्सा जैसे किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य को प्राप्त करना मृग मरीचिका जैसा हो गया है ।संचारी रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने पंचायत के सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर पद की भर्ती के लिए अपनी ग्रामपंचायत की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इच्छुक महिलाएं 2 अगस्त से 17 अगस्त के बीच आवेदन कर सकती हैं।
इस अवसर पर आरती सिंह प्रेमलता सिंह ,शिवांगी सिंह ,रेखा यादव ,रीना गौतम ,शिवांगी उपाध्याय सहित ग्राम पंचायत बामी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के सभी सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।












