छः दिन पहले हुई थी पिता की मौत तेरही के पहले टूटी बेटे की कमर
सुजानगंज (जौनपुर)24 अगस्त सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास राजेश सोनी के घर पर अचानक तेज आवाज सहित बरजा गिर जाने से परिजनो में अफरा तफरी मच गई| आसपास के लोगों ने मौके पर पहुँच कर देखा तो राजेश सोनी मलबे में दबे तड़प रहे थे आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सोनी उम्र55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नंदलाल सोनी निवासी बसरही बाजार अपने घर के सामने बरजा के नीचे बैठकर हाथ मुंह धो रहे थे उसी दरमियान अचानक घर का बरजा के गिर जाने से राजेश सोनी दब गए बरजा गिरने की तेज आवाज सुनकर घर के परिजन और आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो राजेश मलबे में दबे दिखाई दे रहे थे| लोगों के उन्हें बाहर निकाल कर सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी परिजनों ने उन्हें जौनपुर के एक नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है
परिजनो ने बताया कि राजेश सोनी को कमर का कुल्हा टूट गया है सिर और शरीर में चोट आई है| शरीर में चोट आने से स्थिति गम्भीर बनी हुई है| परिजनो ने बताया कि राजेश के पिता नंदलाल सोनी का 6 दिन पहले बीमारी के दौरान मौत हो गई थी राजेश सोनी अपने पिता का त्रयोदसाह संस्कार के करने के लिए दाग लिया था दोपहर भोजन के बाद हाथ मुँह धो रहे थे उसी समय घर का वरजा गिर जाने से उसमें दब गए परिजनों ने बताया कि अभी उनके पिता की तेरही करनी थी लेकिन राजेश के घायल हो जाने से पूरा परिवार के सामने बहुत बड़ी परेशानी आ गई है |
पिता के मौत के दुःख से उबरे नही तब तक दूसरी मूशीबत आ गई|सूचना पर राजस्व निरीक्षक धर्मवीर सिंह पटेल पहुंच कर हुए नुकसान का लिखा पढ़ी कर शासन को भेज दिया|












