कल्याणी जन सेवा समिति का वृक्षारोपण महाअभियान
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कल्याणी जन सेवा समिति सैदनपुर द्वारा ‘धर्मराजी देवी’ वृद्धाश्रम एवं अनाथालय स्थल पर  “वृक्षारोपण महाअभियान”के तहत पौधरोपण कराया गया। समिति कीे प्रबंधक व सचिव श्रीमती जयमाला ‘प्रखर’द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान श्री धर्मराज मौर्य एवं ग्राम प्रधान पालपुर श्री प्रदीप कुमार यादव ,समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता एवं संस्थापक सदस्य सभाजीत यादव,अशोक कुमार राव,आशीष कुमार मौर्य, विजय कुमार ,संजय कुमार मौर्य आदि ने पौधरोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग दिया ।
,समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता एवं संस्थापक सदस्य सभाजीत यादव,अशोक कुमार राव,आशीष कुमार मौर्य, विजय कुमार ,संजय कुमार मौर्य आदि ने पौधरोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग दिया । समिति के संस्थापक डॉ नंद कुमार मौर्य ने सभी से अपील किया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं एवं   पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाएं।
समिति के संस्थापक डॉ नंद कुमार मौर्य ने सभी से अपील किया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं एवं   पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाएं।
 
	    	 
                                













