जौनपुर। गुजरात के बड़ोदरा से श्रमिकों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस आज दोपहर में 1257 मज़दूरों को लेकर जौनपुर के भण्डारी जंक्शन पहुंची।ट्रेन से आये हुए यात्रियों ने बताया कि बस में बैठते समय 605 रुपये के टिकट को सभी यात्रियों से 640 रुपये लिया गया और रास्ते मे रतलाम में पानी और बिस्किट यात्रियों को भी बांटा गया,यूपी के 16 विभिन्न जिलों के यात्रियों को लेकर ट्रेन पहुँची थी,जिला प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की,जिसमे 4 यात्रियों का थर्मल स्कैनिग के दौरान टेम्परेचर ज्यादा होने पर इनको अलग कर इनको जांच के लिए भेज दिया

गया,फिर सभी यात्रियों को लंच पैकेट व पानी दिया गया और इसके बाद अलग अलग बसों द्वारा मज़दूरों को उनके गृह जनपद रवाना किया गया। इसमें सबसे ज़्यादा 700 से ज्यादा यात्रियों जो जिले के विभिन्न तहसीलों के है इनको जिला प्रशासन ने 35 किलो की राशन का पैकेट दिया है जो सभी यात्रियों को होम कोरेन्टीन में मिले राशन का उपयोग करें बता दें कि जिले के भण्डारी जक्शन में आज दोपहर श्रमिकों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस नान स्टाप गुजरात के बड़ोदरा से चलकर जौनपुर के लिये पहुची,जहाँ जिले का सभी प्रशासनिक अमला इस ट्रेन के।यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुचाने के लिए मौजूद थे जिसमे डीएम, एसपी, प्रशासनिक, रेलवे, परिवहन निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले से ही मौजूद थे। हर डिब्बे से उतरने वाले यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी। इसके बाद हर बस में सभी को उनके गन्तव्य के लिये यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिन्ग के तहत बैठाया गया,फिलहाल जिला प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही,सभी को चाय व लंच पैकेट व पानी की व्यवस्था भी की गई है।











