मौलाना ने की अपील तब टीकाकरण को तैयार हुए
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बदली गांव वालों की सोच
संकल्प सवेरा जौनपुर,एक मजरे के लोग टीकाकरण को तैयार नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांववालों के साथ बैठक कर समस्या का हल ढूढ़ने की कोशिश की। इसके लिए मौलाना से टीकाकरण के पक्ष में अपील कराई गई। अधिकारियों को मौके पर भेजकर उनका व्यवहार परिवर्तन कराया गया। अब गांव के लोग तैयार हैं। 211 लोगों का टीकाकरण हो भी गया है। टीका उपलब्ध होते ही बाकी लोगों के भी टीका लगवा लेने की उम्मीद है।
यह वाक्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज अंतर्गत ग्रामसभा गौहानी के रुकन्दीपुर मोहल्ले का है। गौहानी में 29 और 30 मई को टीकाकरण हुआ लेकिन इस मजरे से 30-35 परिवारों से कोई टीका लगवाने नहीं आया। मजरे से लोग टीका क्यों नहीं लगवा रहे हैं इसके कारणों का पता करने के लिए वहां के यूनिसेफ से ब्लॉक मोनिटरिंग समन्वयक (बीएमसी) मान्धाता सिंह ने क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार, प्रधान, आशा संगिनी के साथ मिलकर गांववालों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान लोगों की सोच का पता चला। उनके इसी विचार में परिवर्तन लाने के लिए वहां की मस्जिद के मौलाना से टीकाकरण के पक्ष में अपील कराई गई। अपील का लोगों पर असर हुआ। अपील के बाद 20 जून को जब क्लस्टर टीम टीका लगाने गांव में गई तो विरोध करने वालों का नेतृत्व कर रहे लोगों में से कई ने टीका लगवा लिया।
इसी दिन फिर से 12 बजे के बाद बीएमसी ने पता किया तो पता चला कि अभी भी बहुत कम संख्या में टीकाकरण कराने लोग आ रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी वहां उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अंजनी कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) वीरभानु सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ आरडी यादव को दी। इसके बाद बीडीओ ने एडीओ पंचायत डॉ संजय सिंह के साथ तीन अन्य लोगों को मौके पर भेजा। उन्होंने गांव वालों को समझाया। विरोध करने वाले 88 लोगों ने टीका लगवा लिया। 22 को टीम दोबारा गई तो उस दिन 123 टीकाकरण करा लिया।
गौहानी में टीकाकरण की लक्षित संख्या 9,279 है। इसमें रुकन्दीपुर के इस मजरे 30 से 35 लोगों का परिवार है जिसमें से 211 लोग लगवा चुके हैं। मजरे की अलग से आबादी नहीं चिह्नित है लेकिन माना जा रहा है कि मजरे के 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग टीका लगवा चुके हैं और बाकी भी लगवाने का मन बना चुके हैं। टीका उपलब्ध होते ही अगले क्लस्टर टीकाकरण में ज्यादातर को टीका लग जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस समय जिले में टीकाकरण 6.92 लाख से ज्यादा हो चुका है। शुरुआत में टीकाकरण का विरोध करने वाली तथा बाद में टीका लगवाने वाली रुखसाना (50) ने बताया कि अफवाहों की वजह से वह टीकाकरण का विरोध कर रही थीं। जब सभी लोग लगवाने लगे तो उन्होंने भी टीका लगवा लिया। टीका लगवाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है। 84 दिन बाद वह दूसरा डोज भी लगवा लेंगी।
इरफान अली (32) भी अफवाहों से प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे थे लेकिन गांव के प्रधान और कोटेदार ने टीके की अच्छाइयां बताकर मानसिक बदलाव किया। साथ ही दूसरे लोगों को टीका लगवाते देखकर वह टीका लगवाने को तैयार हो गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह कहते हैं कि कुछ लोगों में टीकाकरण के प्रति गलत घारणा है जिसके बारे में सही जानकारी देने के लिए विभाग के पास एक टीम है जिसकी कोशिशों से हमें कामयाबी मिली है।