संकल्प सवेरा बतौर निर्देशक अपनी चौथी फिल्म बना रहे अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग के अंतिम चरण को पूरा करने के लिए इन दिनों जी जान से लगे हुए हैं। तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की इस रीमेक को उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया है। ‘अमर उजाला’ ने ही सबसे पहले इस बात की जानकारी दी थी कि इस फिल्म में अजय देवगन उत्तर प्रदेश के खतरनाक कच्छा बनियान गिरोह के सरगना का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल वाराणसी में शुरू हो चुका है। फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अमला पॉल ने पुलिस कमिश्नरेट के सामने से अपनी एक फोटो भी साझा की है
तब्बू भी दिखेंगी अहम किरदार में
फिल्म ‘भोला’ की कहानी के मुताबिक अपनी बेटी से मिलने जा रहे एक अपराधी को पुलिस अपने साथियों के इलाज में मदद के लिए मजबूर करती है। इन पुलिसवालों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश करता है। फिल्म में अजय देवगन का लकी चार्म रहीं तब्बू भी हैं। फिल्म में तब्बू फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ के बाद फिर एक बार सुपर कॉप की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं
कैथी’ का आधिकारिक रीमेक
अजय देवगन ने फिल्म’ भोला’ की घोषणा करते हुए कहा था, ‘मैं तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक कर रहा हूं। मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी वह पत्रकारों से मिले थे और फिल्म के थ्रीडी टीजर को लेकर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह काफी उत्साहित भी दिखे। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ अब भी सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। गोवा के विजय सालगांवकर के रूप में बड़े परदे पर दोबारा धमाल मचाने के बाद अभिनेता अजय देवगन अब उत्तर प्रदेश के भोला बनकर परदे पर कमाल दिखाने वाले हैं
उत्तर प्रदेश की कहानी
भोला के टीजर की शुरुआत लखनऊ के एक अनाथ आश्रम से होती है जिसमें एक बच्ची को आश्रम की संचालिका रात में जल्दी सोने के लिए कहती हैं क्योंकि अगले दिन कोई उससे मिलने आ रहा है। किसी के मिलने आने के बात जानने के बाद से ही ज्योति सो नहीं पाती और ये पता लगाने की कोशिश करने लगती है कि कौन उससे मिलने आ रहा है? उधर ‘भोला’ बने अजय देवगन की पहली झलक एक जेल में दिखती है। जेल में भी उसका कितना रुआब है, इसका पता कैदियों की आपसी बातचीत से मिलता है। इस दौरान अजय देवगन हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए और माथे पर भस्म लगाकर आगे की ओर बढ़ते हैं

 
	    	 
                                













