संकल्प सवेरा जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री स्व०डां के पी यादव व पूर्व मंत्री स्व० ओम प्रकाश श्रीवास्तव के मृत्यु होने के उपरांत शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा समाजवादी पार्टी ने दो महत्वपूर्ण नेताओं को खो दिया स्व०डां के पी यादव का संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता
उन्होंने अपने संघर्षों के बल पर अपनी पहचान प्रदेश भर मे बना लिया था वे नेताजी से प्रेरित होकर समाजवादी आन्दोलन मे अपनी भागीदारी करनी सुरु कर दी थी और लगातार अपने आंदोलन के बल पर अपनी पहचान बनाई वे समाजवादी सरकार मे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी रहें उनका जौनपुर के विकास मे सराहनीय प्रयास रहता था और कार्यकर्ताओं को जोडने की क्षमता बहुत अधिक थी वह बहुत सरलता से अपनी बात रखतें थे
2022 के चुनाव को देखते हुए अभी से कैसे समाजवादी सरकार बनाई जाय उसके लिए हमेशा चिन्तन करते रहते थे श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से विधायक शैलेंद्र यादव, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव,बाबा दूबे,श्रद्धा यादव, अरशद खाँ,जगदीश नरायन राय,गुलाब सरोज,यशवंता यादव,डां अवधनाथ पाल,राजबहादुर यादव श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,
शकील अहमद,संजय सरोज,दीपचंद राम,राजनाथ यादव,डां जितेंद्र यादव,टाइगर यादव,पूनम मौर्या, मनोज मौर्या, अनवारुल हक,लालमोह्हमद रायनी,विजय बागी, शेखू खाँ महेंद्र यादव, रमापति यादव, अनील दूबे,भानु प्रताप मौर्य शिवजीत यादव, ऋषि यादव बाबा यादव, सूर्यभान यादव मालती निषाद आदि संन्चालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।