विशाल कलश यात्रा के साथ राजन जी महाराज के कथा का शुभारंभ
सूरत,संकल्प सवेरा। डी.टी. ट्रेंडस प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप ऑफ़ दिनेश टैक्सटाइल्स सूरत द्वारा गोडादरा के महर्षि आस्तिक विद्यालय आसपास मेला ग्राउंड में गुरुवार से श्रीराम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा में 20 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जिससे पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया।श्रीराम भक्ति के रस के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का स्थान-स्थान पर स्वागत हुआ और फूलों की वर्षा की गई। दिनेश पांडे द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि धूप इतनी तेज होने के बावजूद भी राम नाम के जय घोष के साथ कलश यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर दिनेश पांडे, राकेश पांडे, पवन पांडे, अरुण पांडे, वरुण पांडे ने लोगों से अपील की कि वह भक्ति भाव से परिपूर्ण इस राम कथा का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।