बरसठी,जौनपुर – बरसठी थाना क्षेत्र के मनौरा गांव में दो दिन पहले रखी गयी हनुमानजी की मूर्ति सोमवार को दोपहर बाद हटा दी गयी।
बता दें कि मनौरा गांव निवासी काशीनाथ शुक्ला ने शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा के साथ हनुमानजी की मूर्ति ग्राम समाज की जमीन पर गांव वालों की सर्वसम्मति से रखी। फिर दो दिन बाद यह बात अनुसूचित जाति (हरिजन) के लोगों को नागवार लगी और हनुमानजी की मूर्ति के बगल में बाबा भीमराव अंबेडकर की भी मूर्ति रख दी। मूर्ति रखने का विरोध काशीनाथ व उनके सहयोगियों ने किया तो हरिजन बिरादरी के लोग छोटेलाल पुत्र सुखराम और उनके सहयोगियों न बाबा की मूर्ति न हटाने पर आमदा हो गए फिर बातो बात में दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करने लगे। ब्राह्मण बिरादरी से आठ लोग और हरिजन बिरादरी से तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर को दी। 112 नम्बर की पुलिस दोनों तरफ से घायलों को थाना पर लाकर मेडिकल के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी श्याम दास वर्मा ने मौके पर पहुँच कर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ देर के बाद मौके पर पहुँचे सीओ अवधेश शुक्ला, तहसीलदार सुदर्शन राम मौका का मुआयना किया। फिर दोनों अधिकारी थाना पर पहुंच कर दोनों पक्ष से राय मशविरा करने लगे।लेकिन बात न बनी। फिर तहसीलदार ने घटना की पूरी जानकारी एस डी एम मड़ियाहूं के के मिश्रा को दी तो उन्होंने बोला कि हम थाना पर आ रहे हैं। उन्होंने आने के बाद सीधे शब्दों में कहा कि ग्राम समाज की जमीन सरकारी संपत्ति है और जो मूर्ति रखी गयी है वह असंबैधानिक है उसको तत्काल खाली कराया जाये। फिर सीओ अवधेश शुक्ला ने समस्त सर्किल की फोर्स बुलाकर हनुमानजी की मूर्ति को ब्राह्मण समाज के लोगो को राजी खुशी व समझा बुझाकर हटाया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष समझौता करने पर राजी हो गये।
इस बीच एस डी एम मड़ियाहूं के के मिश्रा,सी ओ अवधेश शुक्ला,तहसीलदार सुदर्शन राम, कानूनगो ओ पी चौधरी, थाना प्रभारी बरसठी श्याम दास वर्मा,मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन,नेवढ़िया संतोष राय,रामपुर थाना प्रभारी और लगभग पच्चास की संख्या में सिपाही, ग्राम प्रधान अशोक सैनी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।