मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय नगर में थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने समूचे नगर में शनिवार देर शाम को पैदल भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से घरों में ही रहने एवं सोशल डिस्टेंशिंग के नियमो का पालन करने का लोगो को निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने अपील भी किया कि आप लोग हमेशा शोशल डिस्टेंस का पालन करें। इन नियमो का उलंघन किसी भी तरह किसी को भी नहीं करना है । यदि कोई इसका उलंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अनावश्यक रूप से कोई भी घरों से बाहर न निकले । इस दौरान एस आई नन्द किशोर शुक्ल, कांस्टेबल विमल द्विवेदी, इंद्रदेव सिंह के साथ ही अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे ।