स्कीम के पहले चरण में छात्रों को करीब एक लाख 75 हज़ार स्मार्टफोन बांटा जाएगा. इस नई स्कीम के मुताबिक चंडीगढ़ और पंजाब में जिला मुख्यालयों और कुछ बड़े टाउन में 26 स्थानों पर मोबाइल फोन वितरण का काम किया जाएगा.
नई दिल्ली. पूरे देश में फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से स्कूल कॉलेज लगातार बंद चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा (Online Education in Schools) दी जा रही है. लेकिन इसी बीच ऐसी बातें भी उठ रही थीं कि काफी बच्चों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे ऑनलाइन शिक्षा के लिए ज़रूरी लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीद पाएं.
12वीं के छात्रों को मिलेगा मोबाइल फोन
संभवतः इसी बात का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार ने छात्रों की सहायता करने के लिए उन्हें फ्री में स्मार्टफोन बांटने का फैसला किया है. हालांकि, यह स्मार्टफोन सिर्फ 12वीं के छात्रों को ही बांटा जाएगा. स्कीम के पहले चरण में छात्रों को करीब एक लाख 75 हज़ार स्मार्टफोन बांटा जाएगा.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जारी किया बयान
इस संबंध में बयान जारी करते हुए सीएमओ ने कहा, ‘कोविड-19 की इस मुश्किल घड़ी में तमाम छात्र को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. इस स्मार्टफोन के जरिए छात्र पढ़ाई-लिखाई से संबंधित मटीरियल सहित शिक्षा से जुड़ी तमाम सूचनाओं को ऐक्सेस कर पाएंगे.’ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस स्कीम को लॉन्च करने के लिए सरकार ने जन्माष्टमी का पवित्र दिन चुना है.
26 स्थानों पर होगा मोबाइल वितरण
इस नई स्कीम के मुताबिक चंडीगढ़ और पंजाब में जिला मुख्यालयों और कुछ बड़े टाउन में 26 स्थानों पर मोबाइल फोन वितरण का काम किया जाएगा. स्कीम के पहले चरण में हर जिले से सिर्फ 15 स्टूडेंट बुलाए गए हैं जिन्हें फोन का वितरण किया जाएगा.












