विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में मानकों का पालन नहीं किया गया:अमन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यकारिणी के सदस्यों की नियुक्ति में पारदर्शिता और योग्यता के मुद्दे पर शहर NSUI अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व मे शहर NSUI जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
तत्पश्चात मीडिया के साथियों को संबोधित करते हुए अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ नियुक्तियों में मानकों का पालन नहीं किया गया है। जिससे विश्वविद्यालय की साख और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इन सदस्यों की नियुक्ति से न केवल शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रशासन में भी अस्थिरता उत्पन्न हो रही है।
महामहिम को भेजे गए ज्ञापन मे निम्नलिखित बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई
1. *तत्कालीन जांच*: एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर इन नियुक्तियों की समीक्षा की जाए। विश्वविद्यालयों में शिक्षाविद (प्रोफेसर ,वैज्ञानिक इत्यादि जैसे विद्वानों) को सदस्य बनाना चाहिए वहां कम पढ़े लिखे और राजनीतिक लोगों को जो किसी दल में पद पर बैठे हो उन्हें कैसे बना दिया गया । इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो।
2. *अस्थायी हटाया जाना*: जांच लंबित रहने तक इन सदस्यों को उनके पदों से अस्थायी रूप से हटाया जाए ताकि जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
3. *पारदर्शी पुनर्गठन*: कार्यकारिणी का पुनर्गठन पारदर्शी तरीके से किया जाए, जिसमें योग्यता और अनुभव को प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर शहर NSUI उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय जी शहर NSUI उपाध्यक्ष कार्तिकेय चतुर्वेदी जी महासचिव प्रिंस पाण्डेय, विशाल बिन्द कृष्णा पाण्डेय सचिव आदर्श गुप्ता, आकाश बिन्द, जट्टू मौर्या विशाल मौर्या एवं आदि मौजूद रहे।