स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद व थाना परिसर में बने डीलक्स शौचालय , दो इंटरलाकिंग व एक डामल सड़क का पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने किया लोकार्पण।
SANKALP SAVERA मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । नगर के विकास के लिए मैं जब तक पालिकाध्यक्ष रहूंगा सतत प्रयत्नशील रहूंगा और मुंगराबादशाहपुर नगर को आदर्श नगर बनने तक विकास का क्रम जारी रहेगा । ये बातें शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 30 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद व थाना परिसर में बने डीलक्स शौचालय , दो इंटरलाकिंग तथा एक डामल सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कही । श्री साहू ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद समूचे जनपद की नगर पालिकाओं में अपनी एक अलग पहचान रखता है । यह नगर पालिका परिषद तीन जनपदों की सीमा पर स्थित होने के बाद भी अपने सीमित संसाधनों में अपनी स्वच्छता , अपनी कार्यकुशलता के लिए जाना एवं पहचाना जाता है । उन्होंने कहा कि मेरा सदैव यह प्रयास रहा है कि अपने समस्त सम्मानित सभासदों के साथ मिलकर नगर के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपने कार्यकाल तक निरन्तर कार्य करता रहूं। मुंगराबादशाहपुर को आदर्श नगर बनने तक यहां सभी के सहयोग से विकास का क्रम चलता रहेगा । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि यह नगर पालिका परिषद जनपद की अन्य नगर पालिकाओं की अपेक्षा स्वच्छता एवं अपने कार्य के लिए जानी पहचानी जाती है । मेरे संक्षिप्त कार्यकाल में ऐसा देखने को मिला कि नगर के विकास के लिए समस्त निर्वाचित एवं मनोनीत सभासद गण आपसी सहमति से सहयोग प्रदान करते है जिससे नगर के विकास कार्यो को गति मिलती है । इसके लिए नगर पालिका परिषद के समस्त सभासद गण , अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया । इस मौके पर अवर अभियन्ता सिविल हरि जी वर्मा , जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा , ज्ञान प्रकाश , सफाई नायक होरीलाल , विशम्भर दुबे , सौरभ जायसवाल , सूर्य लाल जायसवाल , दुर्गावती देवी , हरिओम केसरी , अरविन्द कुमार साहू उर्फ बच्चा , राजेन्द्र प्रसाद , गयासुद्दीन छिवलहा , प्रभात तिवारी , राम यश पटेल , राम यश मौर्या , राजेश कुमार गुप्त , अच्छन भाई , वीरेन्द्र कुमार गुप्त बाबा , सिद्धांत कुमार साहू समेत अन्य समस्त कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे