लखौवा बाजार में हुआ सपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव की गहमागहमी शुरू होते ही मंगलवार को पूर्व मंत्री विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय, जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में लखौवा बाजार में पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय उद्घाटन के बाद आजाद हिंद इण्टर कालेज बाबूपुर के प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ललई यादव ने कहा कि मल्हनी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर स्व. पारसनाथ यादव को सच्ची श्रंद्धाजलि दे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है कि मल्हनी की जीत सुनिश्चित रखना। पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि हमें सहज, सरल और चौतन्य होकर संवैधानिक दायरे में रहकर चुनाव लड़ना है । विपक्ष में सरकार है । हमें सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ना और दमनकारी सरकार इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी स्तर तक जा सकती है।
जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि आज लोग देश प्रदेश की सरकार से लोग ऊब चुके हैं। सरकार के बहकावे में आने वाले नहीं है। चुनाव जीतने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की होती है, इसलिये बूथ जीतने के लिए कमर कस लें।
इस दौरान विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, गुलाब सरोज, पूर्व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. केपी यादव, डॉ अवधनाथ पाल, अरुण यादव, राजन यादव, मालती निषाद, माला शुक्ला, संघर्ष यादव, राजनाथ यादव, आरबी यादव, केशजीत यादव, प्रेम दूबे, नबी यादव, पंकज यादव, रामजश यादव आदि लोगों ने संबोधन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मल्हनी अध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा व संचालन रामधारी पाल ने किया। अंत में लकी यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।













