धनंजय सिंह के बाहुबल की हुंकार पूरे देश में दिखेगी: ठाकुर राना
संकल्प सवेरा, जौनपुर। ३१ अक्टूबर एकता व वर्चस्व की रैली है , पूरे वर्ष हम सब देश-प्रदेश के सभी कार्यक्रमों में पहुंच पाए या ना , मगर इस दिन हम सभी को एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देना होगा धनंजय सिंह पूर्व सांसद जौनपुर गार्जियन/जननायक के बाहुबल की हुंकार पूरे देश में दिखे इसलिए सभी को आज और अभी से रैली को सफल बनाने के लिए लगना होगा।
हर आदमी १००-१०० आदमी को बुलाए ही बुलाए….
जिन रास्तों से उस दिन हम राष्ट्रवादी , धनंजयवादी कदमताल करते हुए गुज़रें घंटों तक धूल आसमान को चूमें…..
आवाज़ दो
।।हम एक हैं।।
_____________________
राना सिंह
सिपाही ” राष्ट्रवादी नौजवान सभा “












