चाइनीज़ की दुकान पर दंबगोें ने किया पत्थराव, फायरिंग, मची भगदड़
जौनपुर,संकल्प सवेरा । नगर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल के पास स्थित एक चाइनीज की दुकान पर पथराव कर हवाई फायरिंग करने की घटना प्रकाश में आई है।
बताया गया है कि पुल के पास स्थित एके चाइनीस सेंटर पर बुधवार की रात्रि पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक से कहासुनी हो गई थी।
उसी बात को लेकर गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे 8 – 10 की संख्या में पहुंचे दबंगों ने पहले तो एके चाइनीस पर पथराव किया और फिर रिवाल्वर निकालकर हवा में एक राउंड गोली चला दी। घटना के बाद रोड से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया था और अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही थी।












