ग्राहक सेवा मेला में उपभोक्ताओं के बताए गए अधिकार
संकल्प सवेरा,जौनपुर ।आयुष सर्विस स्टेशन परिसर में ग्राहक सेवा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के अधिकार के बारे में उन्हें जानकारी दी गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया ।
ग्राहक सेवा मेला के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर अजय कोङा ने उपभोक्ताओं के अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के गुणवत्ता को परखना जरूरी है।इसके कहीं-कहीं पंपों पर घटतौली से लेकर खराब तेल वितरित किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं ।
अगर ऐसा हो रहा है तो किस तरह से बचा जाए और पकड़ा जाए इस बारे में जानकारी दिया । उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थ को बचाने और उनके गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी दिया । इस दौरान उपभोक्ताओं के समक्ष उन्हें प्रयोगात्मक विधि से पानी और पेट्रोल के मिलाने को पकड़ने की जानकारी दी।
मेला की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव ने किया । इस अवसर पर सपा नेता डॉ जितेंद्र यादव ने कहा कि किसी व्यवसाय के मुख्य कड़ी ग्राहक होता। इसलिए उनसे अच्छा व्यवहार से व्यवसाय को सफल बना सकता है।
उन्होंने गुणवत्ता को लेकर भी लोगों को जानकारी दिया । इस अवसर पर रियाज आलम ,अशोक यादव ,रामआसरे, रोहित यादव, मनोज यादव ,सन्तोष यादव, देवा मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट रमेश कुमार यादव ने किया।












