जौनपुर के लाल बिखेरेंगे राजस्थान (कोटा) में अपने सुरों का जादू…
संकल्प सवेरा जौनपुर के जिले से एक सटे बाजार रामध्यालगंज से तीन किलोमीटर दूर कुकुरीहांवा गांव निवासी (पचोखर)हरखपुर निवासी टी सीरीज के गायक आशीष पाठक अमृत कोटा राजस्थान में अपने भजनों का जादू बिखेरने सोमवार शाम रवाना हो गए श्री पाठक के सुपरहिट गीत राम की नगरिया.. व हे
जगजननी द्वारा देखकर आयोजक ने उन्हें तलवंडी स्थित बालाजी हनुमान मंदिर पर जागरण में शामिल होने के लिए मंदिर के प्रबंधक रामगोपाल यादव व मंदिर के महंत श्री राजू गोश्वावामी ने आमंत्रित किया है । श्री पाठक के दो कार्यक्रम होने है।
इससे पहले श्री पाठक मुंबई जौनपुर विराशत महोत्सव..हाजीपुर महोत्सव (विहार)लखनऊ महोत्सव.. व श्री राम की जन्मस्थली (अयोध्या) महोत्सव में अपने सुरों का जादू बिखेर चुके है..इससे पहले सुपरहिट गीत चिरैया काहे बोलेला के आधार पे उन्हे राजस्थान आमंत्रित किया गया था..इस उपलब्धि से जनपद में हर्ष का माहौल व्याप्त है