जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाथरस में वंचित समाज की बेटी ने मंगलवार को बिना न्याय मिले ही दम तोड़ दिया था और अब उसके मौत के बाद भी शासन में बैठे दंरिदें भी अन्याय कर बैठे। पुलिस ने पीड़िता के परिवार को उसके शव को भी देखने नहीं दिया और जबरन जला दिया।
बेटी के न्याय हेतु सरदार सेना सामाजिक संगठन भी सड़कों पर उतर चुकी है। बता दें कि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस. पटेल के निर्देश पर प्रदेश भर में पड़िता के न्याय हेतु महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित जनपद के जिलाधिकारी अथवा उपजिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की। इस दौरारन सरदार सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं ने 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने का कार्य किया।सरदार सेना ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना देश के बिकाऊ मीडिया को नहीं दिखती और एक नचनिये की मौत पर यही मीडिया चिल्ला-चिल्ला कर ताल ठोक कर चुनौती देता है।
हमारे देश की यही बिडम्बना है कि हमारी सरकारें देश या राज्य में हो सभी आरोपियों, बालात्कारियों व अपराधियों को संरक्षण देती रही है।जानकारी हेतु आपको बता दें कि जब उन्नाव जैसी विभत्स घटना हुई तो आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश की यही शासन व्यवस्था बचाने में लगी रही। जब सीबीआई ने निष्पक्ष जांच की तो पता चला कि इसमें लिप्त सभी अधिकारी आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाती रही है। सीबीआई ने सरकार से अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की तो सरकार ने कार्यवाही करने की बजाय सभी अधिकारियों का प्रोन्नती कर दी।
इससे स्पष्ट होता है कि योगी सरकार पूरी तरह बालात्कारियों के पक्ष में है तथा किसी बेटी की जिन्दगी से ज्यादा जाति वर्ग को अधिक महत्व देते हैं। सरकार के इसी जातिगत तथा बालात्कारियों के संरक्षण देने के कारण यूपी में बालात्कार से जुड़े अपराध सबसे अधिक और हैवानियत भरी घटना लगातार आती रही है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपनी प्रशासन नीति बदले जातिवाद से मुक्त होकर देश व समाज हित में फैसला ले तथा न्यायपूर्ण शासन की व्यवस्था करें ताकि समाज के हर तबके को न्याय मिल सके। अन्यथा की स्थिति में सरदार सेना अनवरत आन्दोलन जारी रखेगा। इस दौरान धीरज यादव,अमर बहादुर चौहान,श्याम सुन्दर पटेल, धर्मेन्द्र कुमार निषाद,वृजेन्द्र पटेल आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे|












