मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के खारुआवा गांव निवासी पीआरडी के जवान दयाशंकर ने थानाध्यक्ष पर वर्दी उतरवाने का आरोप लगाया है। बताते हैं कि उक्त ग्राम में आपसी विवाद को देखकर ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह ने दोनों पक्षों को लेकर पवारा थाने पर पहुंच गए।एक पक्ष से पीआरडी का जवान दयाशंकर भी था। थाने में पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसे ध्यान में रखते हुए पवारा पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को थाने में ही बैठाकर शांति भंग में चालान कर दिया। थाने से बाहर निकल कर प्रांतीय रक्षक दल के जवान दयाशंकर ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उसकी वर्दी तक उतरवा कर उसे जमीन पर बैठा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुंतजर हुसैन का कहना हैं कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। समझौते के लिए ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह दोनों पक्षों को थाने लेकर आए थे। इससे पहले भी दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो चुका है। मामले को बातचीत और सुलह समझौते से हल करने की बजाय मामले को और तूल पकड़ता देख दोनों पक्षों से तीन लोगों का चालान कर दिया गया। इससे खासा नाराज होकर पीआरडी का जवान बेबुनियाद और झूठा आरोप लगा रहा है।












