मापी करने पहुँचे राजस्वकर्मीयों को विपक्षी ने मापी करने से रोका,
संकल्प सवेरा,बक्शा(जौनपुर) तेजीबाजार थाना क्षेत्र के गढ़ाबाघराय गांव में मंगलवार की शाम धारा 24 के तहत मापी करने पहुँचे राजस्वकर्मियों को विपक्षी ने जबरन मापी करने से रोक दिया। आरोप है कि विपक्षी ने नंगी तलवारें लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त गांव निवासी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर राजस्वकर्मियों की टीम धारा 24 के तहत बैनामे की जमीन की मापी करने पहुँची तो विपक्षी संजीव कुमार सिंह ने जबरन टीम को मापी करने से रोक दिया।
रिश्तेदार मगनरायन निवासी उदयचंद पुर प्रयागराज ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें गाली गुप्ता देते हुए दौड़ा लिया। आरोप है कि विवाद बढ़ा तो आरोपी नंगी तलवार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रार्थी मना किया तो मुझे भी जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।