फायरिंग करते भागे बदमाश,पुलिस के पसीने छूटे
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के इटहरा गांव के पास सोमवार की रात्रि 11 बजे अपाची सवार दो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए दहशत मचा दी फिर फरार हो गए ।पीछा कर रही प्रतापगढ़ की पुलिस बदमाशों के आगे पस्त पड़ गई और उलटे पांव लौट गई।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इटहरा गांव के नेशनल हाईवे पर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब अपाची सवार बदमाशों का पीछा कर रहे प्रतापगढ़ की पुलिस से अपने आपको घिरता देख हवाई फायरिंग शुरू कर दी ।हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के लोग व होटल ढ़ाबो म़े बैठे लोग सकते मे आ गए ।प्रतापगढ़ की पुलिस अपाची सवार दो बदमाशों का पीछा करते मुंगराबादशाहपुर सीमावर्ती क्षेत्र इटहरा मे घुस आई ।पुलिस द्वारा लगातार पीछा करने और पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी
एक के बाद एक तीन गोलियों से न केवल लोग खौफज़दा हो गए बल्कि प्रतापगढ़ की पुलिस भी सहम गई और हार मान ली बदमाशों का पीछा छोड़कर लौट गई।बदमाश हवाई फायरिंग करते सुजानगंज की तरफ भाग गए।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष संतोष शुक्ला का कहना था कि घटना जानकारी उन्हे नही है।
 
	    	 
                                












