दबंगों ने किशोरी को पीटकर किया घायल
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नटौली गांव में दबंगों ने मामूली विवाद के चलते किशोरी की पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के नटौली गांव निवासी 15 वर्षीय अनामिका पुत्री शीतला प्रसाद को शनिवार की देर शाम बांस की खूंटी को लेकर मामूली विवाद में दबंग पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहीं घायल को परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित का भाई कोतवाली में चौकीदार है।
 
	    	 
                                












