दबंगों ने युवक को पीटकर किया लहूलुहान
हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सिधाई गांव के समीप बीती रात बाइक सवार एक युवक को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सराख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहा गांव निवासी 32 वर्षीय पीयूष कुमार पुत्र मोती राम सोमवार कोअपने ननिहाल क्षेत्र के दिपाईपुर मंगलिक कार्य में आये हुए थे कि गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। जिसके बाद बीती देर रात खाना पीना खाकर बाइक से घर जा रहे पीयूष को गांव के ही दबंग युवकों ने बाइक से पीछा कर सिधाई गांव के समीप लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पुलिस पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित युवक की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।












