मुंगराबादशाहपुर।मादरडीह गांव में स्थित एक इण्टर कालेज के प्रबंधक ने छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी और छीटाकशी को लेकर थाने मे तहरीर है।
आरोप है कि कुछ मनबढं लोग आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी व फब्तियां कस रहे हैं विद्यालय के खुलने एवं बंद होने के समय यह मनबढ़ शोहदे सड़क पर खड़े होकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करते है।विरोध का कोई असर इन पर नही हो रहा है। कालेज में आने जाने वाली छात्राओं पर आए दिन छींटाकसी करते हैं तथा मौका मिला तो शोहदे छेड़-छाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।छेड़खानी और दबंगई से परेशान प्रबंधक ने शोहदो के खिलाफ तहरीर दी है।पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बताया की यह मामला संज्ञान में आया है । जिसे गंभीरता से लेते हुए शोहदों के विरुद्ध अभियान चला कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । अराजकता फ़ैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह जितना प्रभावशाली हो । थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि थाने के एंटी रोमियो टीम को पूरी तरह सक्रिय कर लिया गया है । जो बुधवार से ही कालेजों के आसपास चक्रमण कर शोहदों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी।इसके साथ ही थाना पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है ।