प्रेरक जनपद की तरफ अग्रसर है जौनपुर
मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज मीटिंग में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने कहा
संकल्प सवेरा,जौनपुर, 30 जुलाई जनपद में मिशन प्रेरणा को सफल बनाने मस सभी लोग तत्परता के साथ लगे है। शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी शिक्षक मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा की यह शिराजेहिन्द कि धरती है, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। उक्त बातें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों ,डायट मेंटर ,एसआरजी व एआरपी को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर में मिशन प्रेरणा के तहत बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं जो कार्य शेष है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए ,शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा की देन है कि अधिकांश संख्या में प्रशासनिक पद पर है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने एकेडमिक कार्यों के लिए एआरपी से सीधा संवाद किये सपोर्टिव सुपरविजन के सभी प्रश्नों को बिंदुवार समीक्षा किये।,
इस दौरान डायट मेंटर से दीक्षा एप के बारे में जानकारी प्राप्त किए दीक्षा एप क्या है दीक्षा एप का प्रयोग कैसे किया जाता है?कयू आर कोड सहित अन्य विदुओ पर इसके बारे में विधिवत जानकारी लिया। एआरपी एसआरजी,
डाइट मेंटर के द्वारा सुपर विजन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में भी सीधे संवाद किया और सुपर विजन के दौरान आने वाली समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक टिप्स भी दिए मिशन प्रेरणाके तहत एकेडमिक समूह के सभी सदस्य गांव में मोहल्ला क्लास के संचालन में सहयोग करें एवं उपस्थित अभिभावकों से भी संवाद करें।
इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा स्वागत भाषण देते हुए आंकड़े का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी डॉ अखिलेश सिंह ने किया तथा सुशील उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव,राजीव यादव, सुरेंद्र पटेल ,रमा पांडे ,प्रिया पांडे ,
शैल पति यादव जवाहर लाल यादव. डाइट से राजेश श्रीवास्तव, डॉ रविन्द्र यादव,किरण त्रिपाठी, एसआरजी कमलेश यादव ,अजय मौर्य,एआरपी शिवाकांत तिवारी राजू सिंह , डॉसंतोष तिवारी ,अनुपम श्रीवास्तव शैलेश चौबे कुंवर दरोगा सिंह ,डॉ सतीश मौर्य ,महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।












