हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाती चोरी की घटना, श्री राम जानकी मंदिर मे फिर चोरी
जौनपुर,संकल्प सवेरा। शहर के निकट रामदायलगंज बाजार, थाना लाइन बाजार में सई नदी के किनारे अति प्राचीन हिन्दू सिद्ध मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, शंकर भगवान मंदिर है। आस पास के हिंदू धर्मावलंबी भक्तों के लिए यह प्रमुख आस्था केन्द्र है जहां पर नित्य रोज हिन्दू धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ सैकड़ो साल से चला आ रहा है।
दिनांक 28 मार्च को रात्रि में चोरों के द्वारा श्री राम जानकी मंदिर एवं शंकर भगवान की मंदिर से ताला कुंडी काटकर, 21-21 किलोग्राम के पीतल के दो घंटा और लगभग दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में कई घंटियों की चोरी हो गया। साथ ही भगवान की आरती के लिए पीतल की थाली, भगवान के पूजन कीर्तन का सारा सामग्री जिसमें कृतांग, मृदंग, करताल जो पीतल व मिश्रधातु थे और मूल्यवान थे सब कुछ चोरी हो गया, दान पात्र को काटकर जिसमें लगभग पचास हजार से अधिक रूपए थे उसमें से सारा पैसा निकाल लिया गया गया। मंदिर में एक महात्मा रहते हैं उनकी कुंडी बाहर से बंद करके यह कार्य यह रात में किया गया जिसकी जानकारी जब सुबह मंदिर परिसर में साफ सफाई करने के लिए गांव वासी पहुंचे तो वहां देखें कि ताला कटा हुआ था और मंदिर का सारा बहुमूल्य सामान, वह सब चोरी हो गया है।
श्री राम जानकी मंदिर पर से चोरी की घटना केवल आज की नई नहीं है इसके पूर्व में भी इस तरह उक्त मंदिर पर कई चोरी/डकैती घटनाओं का अंजाम अराजकतत्वों, चोर, उचक्कों के द्वारा दिया गया जिसकी शिकायत थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर में किया जाता रहा है परंतु आज तलक पुलिसिया ठोस कार्रवाई न होने के कारण इन चोरों का मन बढ़ गया है।
इसके पहले दिनांक 30/6/2005 को श्री उक्त मंदिर पर एक पुजारी की हत्या करके श्री राम जानकी माता मंदिर का सारे अति बहुमूल्य करोड़ों के अष्टधातु की मूर्तियां चोरी/डकैती हुआ था। जिसका एफआईआर भी दर्ज किया गया था। इसके बाद 11/6/ 2007 को रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा 5 पीतल के घंटा, दो पीतल के बाल्टी, पूजा आरती की घंटी, एक तवा का लोटा, लालटेन सहित अनेक सामान मंदिर का कुंडी तोड़कर चोरी हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। वर्ष 2015 में 23/7/2015 को कई मूर्तियां चोरी हुई जिसमें राम जानकी, लक्ष्मण, लड्डू गोपाल, राधिका, गणेश भगवान, पार्वती जी, हनुमान जी, शीतला माता भैरव जी, सूर्य नारायण भगवान तथा गरुण जी सहित कुल 11 मूर्तियां जो पीतल की थी और भारी वजनदार थी सभी चोरी हुई थी साथ ही तांबे की लोटा, आरती सामग्री भी चोरी हुईं थीं।
मंदिर पर हुई चोरी में गए सामान जो अत्यंत मूल्यवान तो है ही है साथ ही ग्रामवासीयों का कहना है कि उक्त चोरी की घटना हमारे आराध्य, हमारे हिंदू प्रतीक, हमारे आस्था पर गहरी चोट भी है आए दिन ऐसी घटनाओं से हम सब का मनोबल तोड़ने का कार्य अराजक तत्वों/चोरों के द्वारा साजिश किया जा रहा है।
श्री राम जानकी मंदिर में हुई चोरी को संज्ञान में लेते हुए तथा पूर्व की चोरी की घटनाओं और चोरी में सम्मिलित अराजक तत्वों के खिलाफ़ प्रथम सूचना रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में दर्ज करने और कार्यवाही करने के लिए ग्रामवासी और मंदिर प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दी गईं है