विचारधारा स्पष्ट है, जनसेवा ही लक्ष्य हैं:कृपाशंकर सिंह
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के सिकरारा के ग्राम सभा ककोहिया रीठी में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह रखा गया था। महामंडलेश्वर श्री अखिलेश्वरदास जी महाराज द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह
को संबोधित करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मेरी विचारधारा स्पष्ट है, जनसेवा ही लक्ष्य हैं, इशी लक्ष्य पर हम आगे काम कर रहे हैं। मेरा लक्ष्य जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास व प्रगति लाना है। जनसेवा जारी रखने के लिए लोगों के आशीर्वाद से मोदी जी का तीसरी बार सत्ता में वापस आना जरूरी है।
भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मैं एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में आप सभी से बात कर रहा हूं। अब हमारा ध्यान 25 मई को मतदान की तैयारियों पर है।
आगे श्री सिंह ने बीते 10 वर्षों में उनकी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों लोगो को बताई।













