डॉक्टर दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार एक रूपये में की शादी
सरायख्वाजा के भिखारीपुर गांव का मामला
घराती बाराती ने दुल्हे के इस कदम की सराहना
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में एक शादी समारोह में पहुंचे डॉक्टर दूल्हे ने अपने चिकित्सक मित्रों के साथ दहेज लेने से इनकार करते हुए घोषणा की और एक रूपये में शादी करने का संकल्प दिलाया। जिसे लेकर घराती बाराती दोनों पक्ष ने इस मामले की सराहना की और इसके गवाह बने ।
बता दें भिखारीपुर गांव में उमाशंकर यादव की पुत्री स्वाति यादव की शादी लखनऊ में पेसे से डॉक्टर (डॉ ) आशीष यादव से तय हुई थी। डॉ आशीष यादव बबरखा गांव के निवासी शिक्षक अशोक यादव के पुत्र हैं । लखनऊ चिनहट में चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। रविवार को जब भिखारीपुर गांव में उमाशंकर यादव के घर बारात पहुंची द्वारचार के पहले पाव पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ । इस दौरान दूल्हे डॉ. आशीष यादव ने काफी संख्या में लखनऊ से चिकित्सक मित्र आए थे। दुल्हे ने माईक के जरिए घोषणा की बिना दहेज की शादी हमें करनी है। अगर लड़की पक्ष देना चाहे तो सम्मान से एक रूपये से अधिक स्वीकार नहीं है। जिसमें उनका भी सम्मान रहे। फिर एक रुपए लेकर शादी हुई और मौके पर डॉक्टरों ने यह संकल्प लिया लोग भी जिससे शादी करेंगे बिना दहेज के ही करेंगे। दूल्हे डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा की दुल्हन ही सबसे बड़ी दहेज होती है। वह तो दूल्हे के परिवार को खुशियो से भर कर जीवन सवार दे और चाहे बिगाड़ दे । जिस शादी में दहेज की बात होती है उसमें संबंध में मिठास खत्म हो जाती है । दूल्हे की घोषणा से सभी ने ताली पीट कर बधाई दी। लखनऊ के व्यवसायी अमित कुमार सिंह सोनू ने कहां की दहेज लेने से दो रिश्तो में व्यवहारिक पारिवारिक जीवन में खटास आता है मधुरता घटती चली जाती है और कभी-कभी इस मामले में बहू बेटियों को जान गंवानी पड़ती है। तो इसलिए जीवन खुशहाल बनाने के लिए दहेज का लालच ना करें, बल्कि बहू को बेटियों जैसा प्यार दे , निश्चित ही अच्छे परिवार का सृजन होगा। इस अवसर पर शिक्षक धनंजय यादव, सुनील यादव ,हीरालाल ,संदेश कुमार, वीरेंद्र यादव ,सुभाष चंद्र ,प्रशांत मिश्रा सैकड़ो बाराती घराती इसके गवाह बने ।