बदलापुर तक ही नहीं बल्कि देश- विदेश तक होती है बदलापुर महोत्सव के भव्यता की चर्चा – विधायक
बदलापुर,संकल्प सवेरा। क्षेत्र के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव की भव्यता की चर्चा मात्र बदलापुर में ही नहीं अपित देश विदेश तक होती है। इसलिए इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए हम सभी का नैतिक दायित्व और जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि
बदलापुर महोत्सव में दिनांक 1 नवंबर को 551 से ज्यादा कन्याओं के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 2 और 3 नवंबर को दिन में विधायक खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
बदलापुर महोत्सव में आकर्षण के रूप में भजन गायिका शहनाज अख्तर, भोजपुरी की मशहूर गायिका करीना पाण्डेय, सोविता पाण्डेय, जयपुर के मशहूर पपेट शो जॉनी और जोजो का कार्यक्रम होगा। विधायक ने बताया कि बदलापुर का यह सातवां महोत्सव सनातनी परंपरा में भारतीय पारंपरिक खेल को समर्पित है। इस महोत्सव में सनातनी परंपरा रीति रिवाज को मजबूती प्रदान करने में समाज के जिन व्यक्तियों का सहयोग है जैसे पुरोहित , नाई , कहार , कुम्हार ,लोहार , धरिकार , मुसहर ,चूड़ीदार ,धोबी , मोची, भूज आदि को महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लंबी मूछ ,लंबी शिखा ,लंबी चोटी , अच्छा जुड़ा रखने वालों को इस महोत्सव में सम्मानित करके पुरानी परंपराओं को बल प्रदान किया जाएगा। महोत्सव में प्राचीन खेलों को विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के तहत बढ़ावा दिया जाएगा जैसे कुश्ती ,दौड़ , ऊंची कूद ,भाला फेंक ,आदि । विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस महोत्सव में कला को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा जैसे कि अच्छा मूर्तिकार अच्छी पेंटिंग बनाने को भी सम्मानित किया जाएगा जो कि दो और तीन नवंबर को सम्मिलित हो सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या की आयोजन में देश प्रदेश और जौनपुर बदलापुर के नामी गिरामी और नए स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित किया जयेगा। बदलापुर महोत्सव में क्षेत्र के उन्नतशील किसान ,समाजसेवी , मेधावी छात्र-छात्राओं और बदलापुर का नाम रोशन करने वाले मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्याम सिंह विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह , शिवबहादुर सिंह, नीरज सिंह ,दिलीप जायसवाल अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।












