लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा,सुइथाकला। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय सभागार में शनिवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लाभार्थियों का जमावड़ा हुआ। इस दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा लाभार्थियों के बीच केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा किया गया।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के शानदार ढंग से नौ साल पूरे होने पर विविध प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विकास खण्ड मुख्यालय सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जवलित कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि समेत अन्य मंचासीन अतिथियों व पत्रकारों का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से कार्यक्रम संयोजक द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिन्सू ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए लाभार्थियों से देश की खुशहाली के लिए सरकारों के चयन की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को देने का कार्य कर रही है। उन्होंने किसी की जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार सबकी खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक सभा प्रभारी विजेन्द्र राय विकास के मामले में पिछली सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए केंद्र और प्रदेश के मोदी व योगी सरकार को गरीबों का सच्चा हितैषी बताया। इसी कड़ी में कार्यक्रम संयोजक व प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चन्द्र तिवारी ने भाजपा सरकार को सबके साथ सबके विकास का पोषक बताते हुए विभिन्न योजनाओं को साझा किया।अन्य वक्ताओं में अमित श्रीवास्तव, हृदय नारायण शुक्ल प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख श्रीमती विद्या तिवारी ने किया जबकि संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया । मंचासीन अतिथियों में लोकसभा विस्तारक अम्बरीष धर दूबे, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रमोद यादव व प्रमुख खुटहन बृजेश यादव प्रमुख थे। इसके अलावा संगठन के चिन्ताहरण शर्मा, संजय सिंह, भीम सिंह, सुधाकर सिंह, रणंजय सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, अवधेश दूबे समेत तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के अलावा तमाम लाभार्थी उपस्थित रहे।जिनमें महिलाओं की उपस्थिति बढ़चढ़ कर रही।













