बिना भेद-भाव के योजनाओ का लाभ प्रत्येक जरूरतमन्द व्यक्ति तक पहुँचाने सरकार दृढ़ संकल्पित
मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योंजना अन्तर्गत 52001 नवीन लाभार्थियो की स्वीकृति एव 5577000 लाभार्थियो को प्रथम त्रैमास की धनराशि उनके खाते में आनलाइन किया अन्तरण
संकल्प सवेरा मीरजापुर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 52100 नवीन लाभार्थियो की स्वीकृति एवं 5577000 लाभार्थियो को वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की धनराशि रूपया 836.55 करोड़ का आनलाइन अन्तरण लाभार्थियो के खाते में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हाथरस, सोनभद्र, सुल्तानपुर तथा महराजगंज के वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियो से आनलाइन सवांद भी स्थापित किया गया। आनलाइन जुड़े लाभार्थियो को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन यांजना केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से वृद्धजनो को उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश के नागरिको, श्रमिको, मजदूरो, गरीब व अन्य जरूरतमन्द व्यक्तियो के जीवन रक्षा एवं आजिविका बचाना चुनौती भरा कार्य रहा हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशन में कोरोना काल में जरूरतमन्द लोगो को योजनाओ का लाभ पहुँचाकर उनकी जीवन रक्षा किया गया। उन्होने कहा कि इस दौरान सभी जरूरतमन्द लोगो को निशुल्क राशन की सुविधा अभी तक प्रदान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रत्येक जरूरतमन्द को घर, छात्रवृत्ति, निशुल्क गैस सिलेण्डर, गरीबो के बेटियो के शादी में सहयोग प्रदान करने हेतु शादी अनुदान व सामूहिक शादी योजना, बीमारी के इलाज के जिये आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड तथा इसस वंचित लोगो को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य योजनाओ से लोगो को आच्छादित किया जा रहा हैं।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओ का लाभ जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियो तक पहुँचाने के लिये प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। इस अवसर पर मीरजापुर एन0आइ0र्सी0 में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र दूबे वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियो के उनपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 106825 वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियो को पेंशन प्रदान किया जा रहा हैं जिसमें 2946 नवीन लाभार्थी एवं 103879 पुराने लाभार्थी है जिन्हेक पहले पेंशन दिया जा रहा हैं।