हनुमान मंदिर पर दर्शन करने आई महिला के सोने की चेन उचक्के ने उड़ाया
संकल्प सवेरा,जौनपुर-मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर पर मंगलवार को पूजन अर्चन करने आई महिला का चेन कट गया|जिससे मंदिर प्रांगण में अफरातफरी मच गई|
उक्त थाना क्षेत्र के गांव इटहरा बाईपास निवासिनी राधा देवी जो दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पर आई थी|जैसे वह हनुमान जी के चरणों में माथा टेकने झुकी तभी उसके गले की चेन उचक्के ने काट लिया और फरार हो गया|
जब महिला ने गले में हाथ लगाया तो देखा उसके गले में चेन नहीं था ,तो उसके होश उड़ गए|पीड़ित महिला के अनुसार चेन की कीमत 50 हजार बताया गया है। पीड़ित महिला ने छिनैती की सूचना पुलिस को दे दी है |
दुकानदारों व दर्शन करने आये लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है ,जिससे आये दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती है|
वहीं इस प्रकरण में थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया की महिला की चेन की छिनैती नहीं हुई है बल्कि चोरी हुई है । जांच-पड़ताल की जा रही है , जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा ।