अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की नीव डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने रखी
संकल्प सवेरा जौनपुर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में धर्म रक्षा बैठक मछली शहर जिले में माही वाटिका पर आयोजित की गई ।अध्यक्षता विजय राज बाबा जिला अध्यक्ष रा संत परिषद ने किया व संचालन संतोष तिवारी ने किया। बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय रहे। अपने संबोधन में कहा कि आज भारतवर्ष में हिंदू समाज को को एकजुटता के धागे में पिरोकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान हेतु केंद्र सरकार तक के कानों में आवाज पहुंचाने के लिए। हमारी सनातनधरोहर मठ, मंदिर, धर्म स्थल, देवी-देवताओं के प्रति किसी भी प्रकार से किए गए कुठाराघात से आहत हिंदुओं की आवाज को केंद्र में बैठी सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए। हमारे इस हिंदुस्थान की धरती पर हिंदुओं के परिवार की सुरक्षा, उनके बहन बेटियों की सुरक्षा,

गौ माता एवं गोवंश की सुरक्षा, न करने वाले विरोधी मानसिकता के लोगों से आहत हिंदुओं के उस आवाज को जिसे अन्य संगठनों एवं राजनैतिक गलियारा में राजनीति करने वाले दबंगों द्वारा दबाया जाता है। उसे जन जन तक पहुंचा कर भारतवर्ष की धुरी कहे जाने वाला दिल्ली केंद्रसरकार तक आवाज को पहुंचाने के लिए। किसानों की पीड़ा, नौजवानों की पीड़ा और बहन बेटियो एवम महिलाओं की सुरक्षा की पीड़ा को सरकार को बताने और उसका हल निकालने के लिए अ हि प ने बीड़ा उठाया है। अपने हिंदू को संबल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की नीव डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के द्वारा आज के लगभग साढ़े 4 वर्ष पूर्व रखी गई। यह कहने में कतई गुरेज नहीं की आज भारतवर्ष में लगभग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कहीं ना कहीं से हम सभी सनातनी कि जो मानसिकता है ।
उन्हीं मानसिकता के दम पर आज भा० जनता पार्टी सत्ता पर काबिज है, परंतु सवाल उठता है कि क्या सत्ता पर काबिज होने के बावजूद भी गोवंश हत्या पर प्रतिबंध लग सका ? क्या लव जिहाद जैसे संगीन अपराध के ऊपर प्रतिबंध लग पाया ?क्या गरीब हिंदू नौजवानों को रोजगार मिल सके? क्या हमारे मठ मंदिर या उनकी जमीन सुरक्षित हैं ? यदि नहीं तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं हमारे राष्ट्र में जिहादी मानसिकता, ईसाई मिशनरी के लोगों का यह जहरीला दिमक लोकतंत्र में लगा हुआ है। इसे प्रत्येक हिंदू को समझना चाहिए। बताते हुए श्री उपाध्याय ने कहा की धारा 370 समाप्त हो गई 35 A खत्म हो गया परंतु आज भी पलायन कर रहे कश्मीरी पंडितों को क्या सरकार रोक पाई।

क्या उनको अपना परिवार बसाने के लिए सरकार द्वारा मूलभूत व्यवस्थाए उपलब्ध है।क्या पलायन हुए कश्मीरी पंडितों को पुनः उन्हें बसाया गया ? यदि नहीं तो उसकी आवाज को बुलंद करने के लिए,ऐसी ही तमाम समस्याओं से घिरे हुए इस सनातनी हिंदू समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने बीड़ा उठाया है। जिससे शासन सत्ता में बैठे हुए, सरकार को भी ज्ञात होना चाहिए कि हम जिस हिंदुओं के दम पर सत्ता पर काबिज हैं। उनकी समस्याओं को भी दरकिनार करना हमारा परम कर्तव्य है। इसे बार-बार याद दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया गया।और विधि अनुरूप भारतवर्ष में वह सभी कार्य हो जो राष्ट्रहित में हो।
बताते हुए श्री उपाध्याय ने कहा पूरे भारतवर्ष के हिंदू जनमानस को एकत्रित करके हम सभी डॉक्टर साहब के साथ संकल्प ले रहे हैं कि राष्ट्रहित का कार्य हम एकजुट होकर करेंगे।जिसके लिए हम तन मन धन से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर भारत माता की सेवा करने के लिए संकल्पित हैं। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष मछली शहर, जिलाअध्यक्ष जौनपुर अजय पाण्डेय, सुभाष तिवारी विभाग अध्यक्ष इंडिया हेल्पलाइन, राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप, रमेश वशिष्ठ विभाग उपाध्यक्ष, घनश्याम जी विभाग संगठन मंत्री, संजय दूबे प्रांतीय संगठन मंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,
राजकुमार पाठवा, रोहित नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल मछली शहर, मोहित जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल मछली शहर,राजनाथ विभाग उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, सत्यवान जिला उपाध्यक्ष मछली शहर सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। बैठक के इसी क्रम में कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई शिवपूजन तिवारी जिलामंत्री मछली शहर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, वीरेंद्र कुमार तहसील उपाध्यक्ष मछली शहर।













